सीधी। म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कमला स्मृति महाविद्यालय पड़रा में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन दैनिक गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें महाविद्यालय के 150 से अधिक छात्र-छात्राएंँ शामिल हुए। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना था।

छात्र–छात्राओं ने पड़रा स्थित महाविद्यालय परिसर से चलकर सीधी शहर के पटेल पुल होते हुए बस स्टैंड, गोपालदास मन्दिर साथ ही गोपालदास डैम में स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान करते हुए वापस पहुंचे। आयोजित कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन शारीरिक श्रम करने एवं स्वस्थ्य रहने की बात कही तथा स्वच्छता में सभी की भागीदारी की अपील की। डॉ. रोहित ने कहा, हम अपने महाविद्यालय के साथ-साथ जहांँ हम रहते हैं वहांँ भी स्वच्छता का ख्याल रखें और साफ सफाई कर स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने में अपना योगदान दें।

रैली के दौरान छात्रों ने स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए। इनमें ‘कचरा कचरेदानी में, सोये मच्छरदानी में’, ‘बापू का घर-घर पहुचे सन्देश, स्वच्छ तथा स्वस्थ्य हो अपना देश’, ‘गाँव – गली में ऐसी ज्योति जलाएंगे, पूरे भारत देश को स्वच्छ बनांएगे’ और एक नया सवेरा लायेंगे, पूरे भारत को स्वच्छ बनायेंगे’ आदि शामिल थे।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रीति पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और समाज में स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। सहा. प्राध्यापक नीतू सिंह के संयोजन में छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी कक्षाओं एवं महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की रैपर, कागज, प्लास्टिक, बॉटल, कांँच इत्यादि उठाकर कूड़ेदान में जमा करके उसे निस्तारित कर किया। छात्रों ने गार्डन की सफाई की। शारीरिक श्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

उक्त रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. धीरेन्द्र कुमार शुक्ला, डॉ. पी. एन. सिंह चौहान, ज्ञानेंद्रधर द्विवेदी, मंगलेश्वर गुप्ता, मनोज कुमार द्विवेदी, हंसराज सिंह चौहान, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, अन्नू जायसवाल, सुरेश कुमार पनिका, पन्नेलाल गोस्वामी सहित विनय बहेलिया एवं राजेश तिवारी एवं छात्र-छात्राओं की भूमिका अहम रही।
Read more : गणेश विद्यालय की छात्रा अदिति का राज्य चेस प्रतियोगिता में चयन: कमला कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली