माँ के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : गायत्री
सीधी। जीवन में ममता की सबसे सुंदर मूरत मां होती है। उनकी त्याग और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में चल रहा 15 दिवसीय समर कैंप रविवार को मदर्स डे के नाम रहा। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ उनकी माताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सेलिब्रेशन की शुरुआत बच्चों द्वारा मम्मियों के चरण वंदन से हुई। इसके बाद बच्चों ने मेरी मां सॉन्ग पर मैशअप डांस परफॉर्मेंस दी। अगले परफॉर्मेंस में गिटार के साथ मम्मियों को तू कितनी अच्छी है मैशअप सॉन्ग को डेडीकेट किया। प्रोग्राम की अगली कड़ी में मम्मियों के लिए ब्लाइंड फोल्ड, अजब गेम की गजब कहानी जैसे गेम्स आयोजित किए गए। इसके अलावा माताओं के सम्मान में मंच पर नन्हे बच्चों के भाव नृत्य ने उन्हें भावविह्वल कर दिया। आखिर में सारे बच्चों ने खुद से बनाए हुए मदर्स डे कार्ड मम्मियों को गिफ्ट किए।

READ MORE : 10th Board Result: गणेश विद्यालय के आदित्य ने प्रदेश में हासिल किया नौवा स्थान
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि गायत्री तिवारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी, चेयरपर्सन श्रीमती आशा किरण शर्मा एवं अनुराधा मिश्रा ने संयुक्त रूप से श्री गणेश व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि डीएसपी गायत्री तिवारी ने छात्र-छात्राओं को जीवन में माता के महत्व से परिचित करवाते हुए कहा कि माँ प्रथम शिक्षक होती है माँ के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। कहा कि मां हर दर्द की दवा होती है। मां दुआओं की विशाल हृदय हैं। उन्होंने बच्चो को जागरूक करते हुए बताया, साइबर अपराधी द्वारा साइबर अपराध के नये-नये तरीके अपनाये जा रहे है, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, बिजली कनेक्शन काटने से संबंधित कॉल कर साइबर ठगी करना, ऐप फाइल डाउनलोड कराकर तथा फेक अरेस्टिंग के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करना है।

कार्यक्रम में मौजूद संस्था के अध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा ने भी सभी को मदर्स डे पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां हमारे जीवन की सबसे पहली गुरु होती हैं। उनका स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वह हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देतीं, बल्कि वह हमें संस्कार, प्रेम और आत्मविश्वास से भी भरती हैं। समर कैंप इंचार्ज अवतार कृष्ण ने मुख्य अतिथि सहित सभी माताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति दर्शा रही है कि हमारा कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन शुभांगना द्विवेदी एवं अंकुर मिश्र ने किया। कार्यक्रम में राजकपूर चितेरा, माखनलाल मिश्र, डीके खरे, अंकिता सेन, अंकुर मिश्र, साधना शर्मा, सुजीत दीक्षित, प्रियंका सिंह एवं सचित त्रिपाठी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
READ MORE : बोर्ड परीक्षा में गणेश विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, रहा दबदबा




