श्री गणेश ग्रुप में शिक्षा संकाय द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

6 Min Read


मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास ही तुम्हारी पहचान बनेगा : नीरज शर्मा

सीधी। स्थानीय श्री गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सीधी-सिंगरौली के शिक्षा संकाय (बीएड व डीएलएड) जिसमे श्री गणेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन पड़रा, कमला मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन पड़रा एवं श्री गणेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन अमहा की ओर से बुधवार को कमला कॉलेज स्थित गिरिजा ऑडिटोरियम में सत्र 2025-26 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ फ्रेशर्स पार्टी का सफल आयोजन किया गया। जिसमें नए प्रवेशार्थियों को बी.एड. व डीएलएड पाठ्यक्रम के वर्तमान नियमों, विनियमों, पाठ्यक्रम शिक्षण पद्धतियों, शिक्षक के मूल्य और शिक्षा के महत्व पर विस्तृत से परिचित कराया गया। शिक्षा संकाय के दूसरे वर्ष के छात्रों ने नव आगंतुक छात्रों का स्वागत किया और रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गणेश ग्रुप के निदेशक नीरज शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहा. निदेशक अरुण ओझा, अतिथि गणेश स्कूल प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, गणेश स्कूल अमहा प्राचार्य जेएन मिश्र, कमला कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह और अन्य वरिष्ठ शिक्षा संकाय सदस्यों की उपस्थिति में श्रीगणेश व मां वाणी के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा अतिथियों व नव-प्रवेशित छात्राओं के स्वागत-सत्कार हेतु स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

स्वागत संभाषण बी.एड. विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक वी.के सिंह द्वारा दिया गया। उन्होंने “ओरिएंटेशन” शब्द का अर्थ व महत्व सरल शब्दों में बताते हुए छात्राओं को कक्षाएं नियमित लेने को कहा एवं विद्यार्थियों को तालाब का जल न बनकर एक निर्मल धारा बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को कॉलेज जीवन की नई शुरुआत पर शुभकामनाएँ दीं तथा अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा, हम सभी को अपने जीवन में आगे बढ़ने, स्वयं में सुधार करने और अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने का पूरा अधिकार है। केवल एक अंक कम या एक अधिक किसी व्यक्ति की असली क्षमता को निर्धारित नहीं करता। यह केवल उस दिन की परिस्थिति को दर्शाता है, न कि आपकी मेहनत, सोच या प्रतिभा को। अक्सर लोग लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते, और इसका कारण उनकी योग्यता नहीं, बल्कि परिस्थितियां, मानसिक स्थिति या प्रक्रिया की जटिलता होती है। अगर कोई छात्र केवल कुछ ही अंको से पीछे रह जाता है, तो इसका अर्थ यह नहीं कि वह कमजोर है। अपनी कहानी खुद लिखो। तुम्हारी मेहनत, तुम्हारा समर्पण और आत्मविश्वास ही तुम्हारी पहचान बनेगा। चाहे दुनिया में कितना भी शोर हो, तुम्हें वह ‘शेर’ बनना है जो स्पष्ट सोच, आत्मबल और साहस के साथ अपनी नयी शुरुआत करता है।

सहा. निदेशक अरुण ओझा ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा केवल जानकारी अर्जित करने का साधन नहीं है, बल्कि अच्छे इंसान बनने की दिशा भी है। उन्होंने छात्रों से कहा कि योग्य बनें और निरंतर मेहनत करें। कहा कि कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों को सुरक्षित और प्रगतिशील शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। बीएड प्राचार्य धनंजय सिंह ने भी विद्यार्थियों को संस्थान के मूल्यों, अनुशासन और अवसरों के प्रति जागरूक करते हुए पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति की जानकारी दी। प्राध्यापक इन्द्रजीत सिंह, आरती सिंह एवं अमित कुमार मिश्र सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स ने क्रमवार कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था, पुस्तकालय, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ तथा अन्य सह-पाठ्यक्रमिक अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही छात्र-छात्राओं को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक समूह नृत्य से हुई, उसके बाद पहले राउंड में फ्रेशर्स का परिचय प्रदान किया गया। दूसरे राउंड में एकल नृत्य, समूह व एकल गायन, भजन, गरबा नृत्य, काव्य पाठ एवं रैंप वॉक सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उसके पश्चात अंतिम राउंड में मिस्टर और मिस फ्रेशर की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।

कार्यक्रम के अंत में आरती सिंह ने उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा साधना तिवारी, दिव्यांशी सिंह चौहान एवं वंदना तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर कैंपस प्रभारी दिलीप सिंह परिहार, सांस्कृतिक प्रभारी अवतार कृष्ण, ढोलक वादक अंशुमान एवं तबला वादक अभितान्जल समेत सभी प्राध्यापकगण कर्मचारी और बीएड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और उत्साहजनक रहा।

Share This Article
Raj Kapoor Chitera is a talented painter and writer, known for his unique artistic expression. As the founder of Shabdrang News, he blends his passion for creativity with a commitment to delivering insightful news. His platform strives to provide in-depth analysis and diverse perspectives on current events.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version