सीधी। स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय, पड़रा में गुरूवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान और मुख्य अतिथि सह वक्ता के रूप में सम्मिलित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के प्राध्यापक डॉ. दिलीप कुमार सोनी द्वारा श्रीगणेश और माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को नई शिक्षा नीति 2020 को विस्तार से समझाया, बताया कि नवीन सत्र 2025 -26 में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए मेजर विषय के तीन पेपर एवं माइनर विषय के दो पेपर बहु विषयक (एमडीसी) विषय का एक पेपर प्रत्येक विद्यार्थी को देना अनिवार्य है। विद्यार्थियों को परीक्षा में मिनिमम 35 अंक लाना प्रत्येक विषय में अनिवार्य है, साथ ही अपने व्याख्यान में कहा, वैश्विक ज्ञान परिदृश्य निरन्तर बदल रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए जुलाई 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को एक नई परिकल्पना के साथ प्रस्तुत किया गया था। उन्होंने छात्रों को सेमेस्टर प्रणाली, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री व्यवस्था को सरल भाषा में समझाया। साथ ही शिक्षा नीति के उद्देश्य, प्रमुख बिंदु, क्रियान्वयन की प्रक्रिया, संभावित चुनौतियाँ और शिक्षक–विद्यार्थियों से अपेक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा, इस नीति का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है। इसी दिशा में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह नीति विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए सहा. प्राध्यापक विनय त्रिपाठी ने कहा कि इस नीति में गुणवत्तापूर्ण व रोजगारोन्मुख शिक्षा, छात्र केंद्रित, समावेशी व कौशल आधारित शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। कार्यक्रम संयोजक सहा. प्राध्यापक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा आभार वक्तव्य में नयी शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया, साथ ही बताया गया कि एनईपी बहु-विषयक शिक्षा को बढ़ावा देती है, जिसमें छात्र अपनी रुचि एवं भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार विषयों का चयन कर सकते हैं।
गणेश विद्यालय अमहा के 15 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित: कमला कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजनकार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुनीता सक्सेना, डॉ.प्रीति पाण्डेय, डॉ. प्रीति शुक्ला, डॉ. मनीष गिरि, डॉ. पी.एन.सिंह चौहान, धर्मेन्द्र द्विवेदी, मनोज कुमार द्विवेदी, जी.डी. द्विवेदी, नरेन्द्र मिश्रा, नीतू सिंह, सुषमा देवी तिवारी, हंसराज सिंह चौहान,अभिनव शुक्ला, प्रदीप सोनी, सुरेश प्रसाद पनिका,अन्नू जायसवाल, आर.पी.भट्ट, पन्नेलाल गोस्वामी, जय नारायण विश्वकर्मा सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।