सीधी। 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगता के लिए रविवार को स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के दो खिलाड़ियों जिसमें बालिका वर्ग अंडर- 17 में आँचल जायसवाल व बालक वर्ग में प्रवीण साहू को प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने उनके कोच अंकुर मिश्र के साथ गुना जिले के लिए रवाना किया। ज्ञात हों कि 13 से 17 अक्टूबर तक गुना में हो रहे राज्य स्पर्धा में रीवा संभागीय टीम की ओर से हिस्सा लेंगे।

स्कूल प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने छात्रों की मेहनत, कोचेज़ के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने आशा जताई कि ये छात्र राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। एच.एम. माएमा सिमन्स ने खिलाड़ी छात्रों की प्रशंसा करते हुए जीत के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल के खेल प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, माखनलाल मिश्र, विश्वास पाण्डेय व प्रियंका सिंह एवं समस्त स्टॉफ ने चयनित खिलाडियों को बधाई देते हुए आगामी राज्य स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।