सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में बुधवार, 31 दिसम्बर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर साल 2025 की विदाई और 2026 का स्वागत उमंग, उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। कला शिक्षक राजकपूर चितेरा एवं शिक्षिका अन्वेषा डे के निर्देशन में कक्षा बारहवीं की छात्राएं जिसमे आरात्रिका डे, महक शुक्ला, वैष्णवी सिंह चौहान, माही सिंह बघेल, अविधा पाठक एवं आस्था सेन ने हैप्पी न्यू ईयर 2026 की एक विशाल आकृति थर्माकोल के जरिये बनाई और उसे राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से रंगा, जो देश के गौरव, मूल्यों और एकता को दर्शाता है। इस दौरान छात्राओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर नए साल का स्वागत किया।

मौके पर मौजूद संस्थान के डायरेक्टर नीरज शर्मा ने छात्र-छात्राओं को नववर्ष का बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के लिए नया साल मंगलमय और आप नए वर्ष में हर वो मुकाम हासिल करें जिसकी आपके दिल में तमन्ना हो। उनका मानना है कि नया साल केवल तारीख बदलने का अवसर नहीं, बल्कि खुद को बेहतर बनाने और नई दिशा में आगे बढ़ने का मौका है। कहा, इसी सोच के साथ युवा 2026 का स्वागत करे और अपने भविष्य को नई ऊर्जा व सकारात्मक सोच के साथ संवारने का संकल्प ले।
Read More : गणेश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, ग्रीन हाउस बना चैंपियन


