सीधी। नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में 8 अगस्त से तीन दिवासीय शुरू होने जा रहे ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के कक्षा आठवीं के छात्र श्लोक तिवारी (78 किलोग्राम भारवर्ग) गुरूवार को दिल्ली रवाना हुए। उनका नेतृत्व कोच माखनलाल मिश्र कर रहे हैं। उक्त प्रतियोगिता 8 से 10 अगस्त को आयोजित होगी।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा के छात्रों ने बंधन बैंक का किया शैक्षणिक भ्रमण, बैंकिंग प्रणाली को जाना
खिलाड़ी छात्र को रवाना करते समय स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी एवं प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए उत्साहवर्धन किया और चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. तिवारी ने कहा, पूरे समर्पण और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे। जीत से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप अपना श्रेष्ठ प्रयास करें। इस मौके पर खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, प्रियंका सिंह, अंकुर मिश्र, विश्वास पाण्डेय एवं समस्त स्टॉफ ने छात्र को जीत के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।