कव्वाली में प्रथम, गजल में तृतीय एवं लोकगीत में सांत्वना पुरस्कार मिला
सीधी। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान एवं लोक शिक्षण लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से राष्ट्रीय बालरंग-2025 के अंतर्गत राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्टूबर को नर्मदापुरम में आयोजित किया गया था। जिसमें शहर के श्री गणेश सीनियर सेकंडरी स्कूल, पड़रा के छात्र-छात्राओं द्वारा रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए कव्वाली (कनिष्ठ वर्ग) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही गजल (वरिष्ठ वर्ग) में तृतीय स्थान मिला जबकि लोकगीत (कनिष्ठ वर्ग) में सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इन बच्चों की उपलब्धि विद्यालय परिवार सहित पूरे सीधी जिले के लिए हर्ष का विषय है। अब यह प्रतिभाशाली विद्यार्थी आगामी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली बालरंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

Read More : बालरंग महोत्सव : गणेश स्कूल के 43 छात्रों का राज्य स्पर्धा में चयन
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं के अंतर्गत कव्वाली (कनिष्ठ वर्ग) में पूर्वा दुबे, देवांश तिवारी, शिवांश सिंह, अरुणेंद्र सिंह, शेजल जायसवाल, प्रकांक्षा मिश्रा, अभीतांजल मिश्रा, याशिका जिलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वरिष्ठ वर्ग के गजल गायन विधा में राधिका मिश्रा ने तृतीय हासिल किया। वही लोकगीत विधा के कनिष्ठ वर्ग में पूर्वा दुवे व साथी को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के समापन सत्र में इन सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र, मेडल व ट्रॉफी इत्यादि प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में विगत कई वर्षों से लगातार स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है।

Read More : कमला कॉलेज के छात्र विपुल राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए इंदौर हुए रवाना
विद्यालय संचालक नीरज शर्मा ने समस्त विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, निरंतर प्रयास, धैर्य और ईमानदारी से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। कहा, मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों के बच्चों में बालरंग प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाओं को तराशने का जो कार्य किया जा रहा है, उसकी मै प्रशंसा करता हूँ। उन्होंने इस सफलता के लिए प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, एच.एम माएमा सिमन्स, संगीत शिक्षक अवतार कृष्ण एवं नृत्य शिक्षिका अंकिता सेन के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की। सहा. निदेशक अरुण ओझा ने सभी बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी इच्छाशक्ति प्रबल करते हुए कड़ी मेहनत करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टॉफ ने बालरंग के विजेता प्रतिभागियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है।


