सीधी। शहर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा एवं श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 18 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की टीम राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को सागर के लिए रवाना हुई। ये खिलाड़ी 6 से 10 दिसम्बर तक जिला सागर में आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जिले एवं संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के प्रस्थान अवसर पर स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य, अभिभावकों और खेल प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों और कोच माखनलाल मिश्र का उत्साहवर्धन किया और उनसे उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
विगत दिवस यह प्रतियोगिता संभाग स्तर पर 14, 17 एवं 19 वर्ष (बालक एवं बालिका वर्ग) में आयोजित हुई थी जिसमे कुल 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं में गणेश विद्यालय अमहा से सौरभ गुप्ता, अनिलकपूर साकेत, धैर्य चंदेल, अंश सिंह, गौरव दीक्षित, ध्रुव सोनी, आलोक जायसवाल, लक्षिता मिश्रा, सुभी साहू, दीपांजलि साहू, खुशबू साहू एवं ईशा चतुर्वेदी शामिल है। जबकि, गणेश स्कूल पड़रा से शिवांग पाण्डेय, तरुण तिवारी, शुभ गुप्ता, प्रवीण साहू, सागरचंद जायसवाल एवं समृद्धि चौबे का चयन हुआ है।
Read More : इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट : गणेश स्कूल 23 रन से बना चैंपियन
विद्यालय संचालक नीरज शर्मा, सहा. निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य जे.एन मिश्र, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापक पुष्पराज मिश्र, प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स ने इस सफलता पर विद्यार्थियों सहित पीटीआई तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, विश्वास पाण्डेय, प्रियंका सिंह व अंकुर मिश्र को बधाई दी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
