सीधी। श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा के कक्षा 12वीं कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों को सोमवार को सीधी स्थित बंधन बैंक की शाखा में शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग प्रणाली की वास्तविक जानकारी देना और उन्हें वित्तीय सेवाओं के प्रति व्यावहारिक रूप से जागरूक बनाना था।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा में वेलकम पार्टी की रही धूम, 11वीं के छात्र-छात्राओं का हुआ ग्रैंड वेलकम
बंधन बैंक के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बैंकिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे- खाता खोलना, चेक जमा करना, पासबुक अपडेट, एटीएम उपयोग, ऑनलाइन बैंकिंग, ऋण सुविधा, और फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर बैंक कर्मचारियों ने सहज और सरलीकृत रूप में दिए।

विद्यालय के प्राचार्य जे.एन. मिश्र ने इस शैक्षणिक भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक अनुभव देती हैं, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी। साथ ही उन्होंने बंधन बैंक के सहयोग और सकारात्मक सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यालय के कॉमर्स शिक्षक डॉ. मनीष गिरी एवं सौरव शुक्ला भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया और बैंकिंग प्रक्रिया को समझने में सहयोग किया।