संजय टाइगर रिजर्व जहाँ बाघों के साथ पूरा परिवार आता है नजर

Rajkapoor Chitera
3 Min Read
file pic

सीधी। जिले में संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थित है जहां बाघों के लिए लगातार नए ठिकाने बनते जा रहे हैं। यहां के बाघों की सबसे खास बात यह है कि बाघ झुंड में रहते हैं। अक्सर बाघों के साथ पूरा परिवार भी नजर आता है, जिससे पर्यटकों में काफी उत्साह है। बुधवार की सुबह 8 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कमला कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां संविधान दिवस: संजय टाइगर रिजर्व जहाँ बाघों के साथ पूरा परिवार आता है नजर

वायरल वीडियो में पर्यटकों की तीन गाड़ियां खड़ी हैं जहां अचानक एक-दो नहीं बल्कि एक-एक कर पांच बाघ उनके सामने से गुजर रहे हैं। टी 18, टी 17 और टी 28 नशे में धुत्त चाल में धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ दो शिकारी भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो में बाघ लोगों के सामने महज 50 मीटर की दूरी पर एक साथ एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं, जिसे देख पर्यटकों ने इसे अपने कैमरों में कैद कर लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिया, जो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह तेजी से सुर्खियां भी बटोर रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

गणेश स्कूल के छात्र ध्रुव ने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता रजत पदक: संजय टाइगर रिजर्व जहाँ बाघों के साथ पूरा परिवार आता है नजर

इस संबंध में सीसीएफ अमित दुबे ने जानकारी दी है कि आज 13 पर्यटक वस्तुआ रेंज में गए थे जहां बाघ की लोकेशन मिली थी। जिसके बाद पर्यटकों ने एक साथ 5 बाघ देखे। जिससे पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला।

वैसे तो मध्यप्रदेश में कई टाइगर सफारी हैं लेकिन इन दिनों सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पल रहें जंगली जानवरों के विभिन्न प्रजातियों की बढ़ती संख्या के साथ साथ बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और यहीं वजह हैं लेकिन इस टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दर्शकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

गणेश स्कूल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित: संजय टाइगर रिजर्व जहाँ बाघों के साथ पूरा परिवार आता है नजर

संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंर्तगत बाघों का दीदार लगातार होने लगा है, और यहां एक दो की संख्या में नहीं बल्कि पांच से अधिक की संख्या में एक साथ बाघों को देखा जा रहा है। कहा जाता है कि कुछ टाइगर रिजर्व क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर्यटकों को नियमित रूप से बाघ देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हर दिन बाघ के दीदार हो रहे हैं।

Share This Article
Leave a review