स्वच्छता हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए : डॉ. महेंद
सीधी। स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत मंगलवार को श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने अपने घर, विद्यालय और समाज को स्वच्छ बनाए रखने तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

शपथ के उपरांत विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और कर्मचारीगण सभी ने मिलकर वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सक्रिय योगदान दिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. तिवारी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत हम सभी का कर्तव्य है कि अपने घर, विद्यालय और समाज को स्वच्छ रखने में निरंतर योगदान दें।

कार्यक्रम के दौरान एच.एम. माएमा सिमन्स ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बच्चों ने भी संकल्प लिया कि वे विद्यालय के साथ-साथ अपने घरों और मोहल्लों में भी स्वच्छता के महत्व को समझेंगे और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में एनसीसी थर्ड आफिसर विश्वास पाण्डेय, संजय सिंह चौहान, धर्मेन्द्र मिश्र, अर्चना मिश्रा, राकेश कुमार पाण्डेय, अन्वेषा डे, अशोक कुमार साकेत, तरुणनाथ मिश्र, आशीष शुक्ल, ब्रिजेश त्रिपाठी, दीपिका शुक्ला सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
