सीधी। शरद नवरात्रि के शुभ अवसर पर शनिवार को किड्स गणेश प्ले स्कूल, पड़रा में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मां दुर्गा के नौ अवतार स्वरूप सजधज कर विभिन्न प्रस्तुति दी। वहीं बच्चों ने गरबा और डांडिया खेल कर नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया। नवरात्र की परंपरा और सांस्कृतिक माहौल में सजे इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नजर आए और उत्साहपूर्वक डांडिया खेलकर जमकर मस्ती की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके उपरांत बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और डांडिया गीतों पर उत्साहपूर्वक थिरके। शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए डांडिया रास में सक्रिय भागीदारी निभाई और समारोह को और भी जीवंत बना दिया।
स्कूल प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि हर साल नवरात्र के अवसर पर स्कूल में इस तरह का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों को छोटी उम्र से ही भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। एच.एम. माएमा सिमन्स ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में किड्स गणेश इंचार्ज कोमल बाधवानी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नृत्य शिक्षिका अंकिता सेन, संगीत शिक्षक अवतार कृष्ण, शालिनी श्रीवास्तव, साधना शर्मा, गगन सिंह, नाजिया बानो और प्रवीणा चौरसिया सहित सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।