सफलता पाने के लिए जूनून का होना जरूरी : नीरज शर्मा
सीधी। नगर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा में गुरूवार को नव-नामांकित 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के स्वागत में सीनियर छात्र-छात्राओं के द्वारा एक भव्य वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने इस वेलकम पार्टी के द्वारा अपने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं सीनियर छात्र-छात्राओं के साथ समन्वय एवं समायोजन सीखते हुए विद्यालय के गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ वर्तमान नियम एवं व्यवस्था से भी परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक, भाषण और अन्य सांस्कृतिक तथा सामाजिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मंच पर प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत और उत्साही बना दिया।
Read More : किड्स गणेश में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, टाइगर बचाओ का दिया संदेश
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के संस्थापक एम.पी. शर्मा, विशिष्ट अतिथि निदेशक नीरज शर्मा, सहायक निदेशक अरुण ओझा और प्राचार्य जे.एन मिश्र ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात् सीनियर्स छात्रों ने परंपरागत रूप से तिलक लगाकर नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानपूर्वक उपहार भेंट किए। तदोपरांत कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ की गईं। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन, भाषण और नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और विद्यालय के प्रति अपने उत्साह एवं ऊर्जा को अभिव्यक्त किया। मंच पर बच्चों की सहभागिता ने न सिर्फ समारोह को मनोरंजक बनाया बल्कि उनमें आत्मविश्वास व रचनात्मकता का संचार भी किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन एम.पी. शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सार्वभौमिक विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जरुरी है।
Read More : गणेश स्कूल में एनसीसी कैडेटों ने कारगिल शहीदों की स्मृति में लगाए पौधे
निदेशक नीरज शर्मा ने सभी बच्चों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। श्रीशर्मा ने कहा, कोई भी काम असंभव नहीं है यदि इच्छा शक्ति हो तो मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। कहा कि सफलता पाने के लिए जूनून का होना जरूरी है, कल के काम को आज करने की फितरत बना लो। आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने वाले राह में आने वाली बाधाओं से नहीं घबराते, बल्कि उनसे पार पाने का जतन करते हैं।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य जे.एन मिश्र ने कहा कि किसी भी विद्यालय की सफलता उसके छात्र-छात्राओं की सफलता पर निर्भर करती है। सफलता के मायने सबके लिए अलग-अलग होते है। इस विद्यालय में नामांकन के बाद छात्र-छात्राएँ अपने अन्दर यह आत्मविश्वास महसूस करें कि वह समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकता है तो हम अपने उद्देश्य को सफल मानते हैं।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा में ‘कौन बनेगा हजारपति (KBH) के सीज़न 2’ हेतु सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए अनुशासन, मेहनत और परस्पर सम्मान का महत्व समझाया। अतिथियों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कार्यक्रम को अत्यंत सफल बताया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने वाला रहा, बल्कि विद्यालय की सांस्कृतिक परंपरा और मूल्य आधारित शिक्षा का सशक्त उदाहरण भी बनकर उभरा।
समारोह का समापन शिक्षक सतीश तिवारी द्वारा हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें इस आयोजन की सफलता में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रकाश श्रीवास्तव, ए.के. नवैत, ए.एस. भट्ट, विनायक पाण्डेय, सतीश तिवारी, सौरभ द्विवेदी, पुष्पराज मिश्र, प्रदीप मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, रामचरण मिश्र, जागृति मिश्रा एवं नीलम मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।