सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीधी में बुधवार को एनसीसी 3 एमपी बटालियन, रीवा के कमान अधिकारी कर्नल संदीप जसपाल के निर्देश पर स्कूल में नए सत्र के लिए एनसीसी जूनियर डिवीजन हेतु कैडेट्स का चयन सफलतापूर्वक किया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी और एनसीसी थर्ड आफिसर विश्वास पाण्डेय की देखरेख में यह पूरी चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने छात्रों को एनसीसी के उद्देश्य, एनसीसी कैडेट्स के कर्तव्य एवं सेना में उनकी भूमिका के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। डॉ. तिवारी के कहा, एनसीसी में समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भाग लेने से विद्यार्थियों में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है और उनमें सेवा का भाव जागृत होता है। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी छात्रों को जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बनने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एनसीसी थर्ड आफिसर विश्वास पाण्डेय ने बताया कि शारीरिक क्षमता एवं मानसिक योग्यता के आधार पर कुल 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि एकता और अनुशासन की प्रतीक नेशनल कैडेट कोर का शुभारंभ आज कक्षा आठवीं एवं कक्षा नौवीं में अध्यनरत छात्रों हेतु किया गया है।