गणेश स्कूल के 11 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हुआ चयन

68वीं राज्य स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता के लिए श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 11 छात्र-छात्राओ का चयन किया गया है।

2 Min Read
Highlights

पढ़ाई के साथ खेलने से हावी नहीं होता मानसिक तनाव : नीरज शर्मा

सीधी। आगामी 13 से 17 नवम्बर तक इंदौर में आयोजित होने वाली 68वीं राज्य स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता के लिए श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 11 छात्र-छात्राओ का चयन किया गया है। अब यह खिलाड़ी रीवा संभाग की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियों ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चयनित होकर विद्यालय व जिले को गौरवान्वित किया है।

उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता विगत 16 व 17 अक्तूबर को नगर के उ.मा. विद्यालय सीधी क्रमांक-1 में आयोजित की गई थी। जिसमें अण्डर-14 बालक एवं बालिका आयु वर्ग में विद्यालय के देवांश द्विवेदी 20 किग्रा, शिवांग पाण्डेय 25 किग्रा, भावना पोरिते 24 किग्रा एवं इशिता चतुर्वेदी 26 किग्रा भारवर्ग। साथ ही अण्डर-19 में आदित्य सोनी 35 किग्रा, आदर्श द्विवेदी 48 किग्रा, सर्वेश सिंह 54 किग्रा, आदर्श तिवारी 66 किग्रा, श्लोक सिंह 78 किग्रा, सौरभ पाण्डेय 82 किग्रा एवं 36 किग्रा भारवर्ग में स्नेहा सोनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रीवा संभाग की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। उक्त चयनित खिलाड़ी जिला कीड़ा अधिकारी हरिशंकर पाण्डेय व गणेश स्कूल पीटीआई माखनलाल मिश्र नेतृत्व में 12 नवम्बर को इंदौर के लिए रवाना होंगे।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संस्था के डायरेक्टर नीरज शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ खेलकूद में भी सफल बनाना है। कहा, आज के परिवेश में शिक्षा जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी बच्चों के लिए खेलकूद है। इससे बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, एच.एम माएमा सिमन्स तथा खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, माखनलाल मिश्र, प्रियंका सिंह, अंकुर मिश्र और विश्वास पाण्डेय एवं समस्त स्टॉफ ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share This Article
Exit mobile version