सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का 78वां स्थापना दिवस पूर्व संध्या पर धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के 50 कैडेट्स ने भाग लिया। इस दौरान कैडेट्स ने मॉक पार्लियामेंट सेशन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, पौधारोपण और स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ये भी पढ़े : गणेश स्कूल के चार खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल में चयन, मन्दसौर हुए रवाना
समारोह की शुरुआत एनसीसी शपथ के साथ हुई, जिसके दौरान कैडेटों ने एनसीसी के नियमों और उद्देश्यों को कायम रखते हुए अनुशासन, एकता और राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कैडेटों और छात्र-छात्राओं ने भी बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्रगीत गाकर वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया।
प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने कैडेटों को संबोधित किया और राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की अहम भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का विकास करती है। प्रतिज्ञा समारोह का संचालन एनसीसी थर्ड आफिसर विश्वास पाण्डेय ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि एनसीसी दिवस हर वर्ष नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत के साथ हुआ। मौके पर छात्र–छात्राओं, एनसीसी कैडेट के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।
