कमला कॉलेज में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

2 Min Read

सीधी। स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय, पड़रा में 79वांँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान द्वारा झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का सन्देश दिया गया साथ ही उनके द्वारा प्रस्तुत कविताओं एवं भाषण ने सभी को स्वतंत्रता के लिए हुए संघर्ष की अनुभूति कराई।

Read More : गणेश स्कूल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस: कमला कॉलेज में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

प्राचार्य ने अपने बीज वक्तव्य में 15 अगस्त का दिन उन शहीदों को याद किया, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता की खातिर अपनी जिन्दगी कुर्बान कर दी साथ ही सभी को इस कुर्बानी से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता का महत्व समझाया। संस्था के निदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि देश और समाज की प्रगति तभी मुमकिन है जब हर नागरिक पूरी ईमानदारी से काम करे। हम किसी जाति या धर्म के हों, लेकिन उससे पहले हमारा राष्ट्र धर्म है।

कार्यक्रम का संयोजन मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता सक्सेना, डॉ.अनिल नायर, डॉ. मनीष गिरी, डॉ. धीरेन्द्र कुमार शुक्ला, डॉ. प्रीति पाण्डेय, डॉ. प्रीति शुक्ला, प्रकाश नारायण सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, विनय त्रिपाठी, मनोज कुमार द्विवेदी, अभिनव शुक्ला, धर्मेन्द्र द्विवेदी, प्रदीप सोनी, नीतू सिंह, सुषमा देवी तिवारी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, हंसराज सिंह चौहान, अन्नू जायसवाल, पन्नेलाल गोस्वामी, आरती सिंह, इंद्रजीत सिंह, ओ.पी.शुक्ला, राजेश शुक्ला, भास्कर मिश्रा, अमित द्विवेदी, जयनारायण विश्वकर्मा, विनय बहेलिया, राजेश तिवारी सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Shabdrang is a news portal imbibed with truth, authenticity, and rationality. Coverage of Education, Entertainment, Automobile, Technology, Business, Art, Culture and Literature are added color of portal.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version