स्कूली बच्चों के सृजनात्मक कौशल और अभिव्यक्ति को निखारने का मंच है बालरंग : नीरज शर्मा
सीधी। विगत दिनों रीवा के शासकीय मार्तंड विद्यालय क्रमांक-1 में संपन्न हुई संभाग स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के होनहार विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया है। जिसके आधार पर 10 विधाओं के अंतर्गत 33 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। इन सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय के साथ-साथ जिले को गौरवान्वित किया है।
गणेश स्कूल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित: गणेश स्कूल के 33 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता के लिए चयन, लहराया परचमस्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं संगीत शिक्षक अवतार कृष्ण व नृत्य शिक्षिका अंकिता सेन के नेतृत्व में संभागीय बालरंग प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में साहित्यिक प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वरचित काव्य पाठ में दिव्या द्विवेदी, सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत एकल वादन में अभिजीत मिश्रा, शास्त्रीय नृत्य में नियति लोधी, लोक नृत्य समूह में प्राप्ति दुबे एवं साथी, योगा में नीलम तिवारी।
कनिष्ठ वर्ग में सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत लोक गीत समूह में पूर्वा दुबे एवं साथी, एकल वादन में अभितान्जल मिश्रा, लोक नृत्य समूह में आस्था सिंह एवं साथी, मदरसा प्रतियोगिता के अंतर्गत कव्वाली में देवाश तिवारी एवं साथी, वाद विवाद (पक्ष) में श्रेया शुक्ला, वाद-विवाद (विपक्ष) में शिवानी गुप्ता, साहित्यिक प्रतियोगिता के अंतर्गत वाद-विवाद (पक्ष) में अंकित जायसवाल। उपरोक्त छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति के साथ पहला स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता भोपाल के लिए चयनित किया गया। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि आगामी 20, 21 व 22 दिसम्बर को राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय श्यामला हिल्स, भोपाल में आयोजित होगा, जहां ये छात्र-छात्राएं रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गणेश स्कूल के छात्र ध्रुव ने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता रजत पदक: गणेश स्कूल के 33 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता के लिए चयन, लहराया परचमचयनित सभी विद्यार्थियों को निदेशक नीरज शर्मा, सहा. निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी एवं प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स आदि ने हर्ष जताते हुए बच्चों और मार्गदर्शी शिक्षक की मेहनत और लगन की प्रशंसा की और आगे की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। निदेशक नीरज शर्मा ने कहा, बालरंग कार्यक्रम स्कूली बच्चों के सृजनात्मक कौशल एवं अभिव्यक्ति को निखारने के लिए एक ऐसा मंच है, जो बच्चों को अपनी स्वाभाविक प्रतिभा को प्रतिस्पर्धात्मक रूप से प्रकट करने का अवसर देता है।