गणेश स्कूल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित

Rajkapoor Chitera
1 Min Read

पृथ्वी सभी जीवों के लिए हैं जीवनदायिनी : डॉ. महेंद्र

सीधी। पर्यावरणीय खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के प्रयास हेतु स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शनिवार को सीसीए के तहत कक्षा नौवीं से बारहवीं सीनियर विंग में “पर्यावरण बचाओ व पृथ्वी बचाओ” थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के कार्यशील मॉडल, कला और शिल्प में कचरे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने छात्र–छात्राओं व शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें। क्योंकि पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक धर्मेंद्र मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, छात्र–छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a review