सीधी। Anti-corruption day 2024 : सोमवार को स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय में भ्रष्टाचार रोधी दिवस का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साह और उमंग से कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पोस्टर निर्माण, भाषण, एवं वाद-विवाद के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिता में अपने भावों व विचारों को प्रस्तुत कर किया।
ये भी पढ़े: गणेश विद्यालय के कार्यक्रम कौन बनेगा हजारपति में हर्ष बने पहले हजारपति
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती और श्रीगणेश का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह ने किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में छात्रों को अनुशासन का पालन करने एवं देश में सुशासन को बनाए रखने के लिए तटस्थता दिखाने हेतु प्रेरित किया, भ्रष्टाचार को दूर करने हेतु सुशासन में आमलोगों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया।
ये भी पढ़े: Blood donation camp : कमला कॉलेज में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
सहा. प्राध्यापक डॉ. मनीष गिरि ने अपने वक्तव्य में आम जन जीवन में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने हेतु छात्रों से अपील की एवं व्यवस्थित कार्यशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया। सहा. प्राध्यापक विनय त्रिपाठी ने भ्रष्टाचार रोधी दिवस (Anti-corruption day 2024) की महत्ता बताई और छात्रों को व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन में भ्रष्टाचार से निपटने के तरीकों पर अपनी बात रखी। सहा. प्राध्यापक डॉ. सुनीता सक्सेना ने तटस्थता के साथ भ्रष्टाचार को अपने जीवन से बाहर रखने की बात कही।
ये भी पढ़े: कमला कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगी विधाओं हेतु डॉ. सुनीता सक्सेना, डॉ. प्रीति पाण्डेय एवं मनोज कुमार द्विवेदी ने निर्णायक मंडल के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों और बच्चों का आभार सुषमा देवी तिवारी ने किया एवं छात्रों को अनुशासन एवं सुशासन की महत्ता समझाई एवं छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आतिका जिलानी एवं अक्सा अंजुम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सहा. प्राध्यापक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे। Anti-corruption day 2024