सीधी। ग्वालियर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुरार में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 4 से 8 अक्टूबर के मध्य आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय वुशु प्रतियोगिता में श्री गणेश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस अमरपुर, चुरहट के होनहार छात्र सुशांत शुक्ला ने अंडर–17 बालक वर्ग में रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक अर्जित कर जिले एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
Read More : गणेश विद्यालय के होनहार छात्र आदित्य ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक: गणेश स्कूल चुरहट के छात्र सुशांत ने राज्य स्तरीय वुशु स्पर्धा में जीता कांस्य पदकइस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य अंकित सिंह चौहान ने छात्र सुशांत शुक्ला एवं उनके कोच विद्यालय के पीटीआइ विक्रम सिंह चौहान को शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र ने यह साबित कर दिया है कि लगन और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।
Read More : श्री गणेश ग्रुप में शिक्षा संकाय द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं फ्रेशर्स पार्टी आयोजित: गणेश स्कूल चुरहट के छात्र सुशांत ने राज्य स्तरीय वुशु स्पर्धा में जीता कांस्य पदकइस अवसर पर उप-प्राचार्या संगीता गुप्ता, के.एस राजा, राहुल मिश्र, अंकित सिंह चौहान, निशांत तिवारी, आशीष सिंह, एम.एन शुक्ल, के.के मिश्र, राजपाल सिंह, शुभम द्विवेदी, सोनाली तिवारी, आस्था तिवारी, रूचि शुक्ला, नेहा सिंह, आनंद शंकर द्विवेदी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।