सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के कक्षा-7 के छात्र ध्रुव द्विवेदी ने विगत दिनों सिंगरौली में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 में रजत पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें शामिल थीं, और ध्रुव रीवा संभागीय टीम का हिस्सा थे। उक्त स्पर्धा में ध्रुव ने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।
ध्रुव की इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक नीरज शर्मा और सहा. निदेशक अरुण ओझा ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। श्रीशर्मा ने कहा, ध्रुव ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, और हमें गर्व है कि वह हमारे विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने कहा की इस उपलब्धि से यह साबित होता है कि यदि लक्ष्य पर अटल रहते हुए कठिन परिश्रम किया जाए, तो किसी भी प्रकार की बाधा लक्ष्य प्राप्ति में बाधक नहीं बन सकती।
इस मौके पर स्कूल की एच.एम माएमा सिमन्स एवं खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, माखनलाल मिश्र, प्रियंका सिंह, अंकुर मिश्र, विश्वास पाण्डेय व समस्त स्टॉफ ने शुभकामना प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Read More : गणेश स्कूल के 4 खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे जीते पदक: गणेश स्कूल के छात्र ध्रुव ने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता रजत पदक