गणेश स्कूल के 4 खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे जीते पदक

Rajkapoor Chitera
2 Min Read

सीधी। विगत 3 से 7 नवंबर को जबलपुर मे 68वीं शालेय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें रीवा संभागीय टीम से श्री गणेश स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 7 खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे। उक्त प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में 4 खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देकर दमखम दिखाया और पदक हासिल कर स्थान बनाया है। खिलाड़ियों के वापस लौटने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित किया।

Read More : गणेश स्कूल के 11 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हुआ चयन: गणेश स्कूल के 4 खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे जीते पदक

पदक विजेता खिलाड़ियों के 14 वर्ष बालक वर्ग में हिमांशु सिंह व प्रवीण साहू ने रजत पदक एवं 17 वर्ष बालिका वर्ग में समृद्धि चौबे व साक्षी तिवारी ने कास्य पदक जीते। जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। पदक विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक सूरज शुक्ल को श्री गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी एवं एच.एम माएमा सिमन्स ने हर्ष जताते हुए सराहना की और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, माखनलाल मिश्र, प्रियंका सिंह, अंकुर मिश्र, विश्वास पाण्डेय एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामना प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share This Article
Leave a review