सीधी। District Level Youth Festival : नगर के शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में तीन दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय, पड़रा के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया तथा पुरस्कार प्राप्त किया। युवा उत्सव में समूह गायन, एकल गायन, मूक अभिनय, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण, दृश्य चित्रण व वक्तृता सहित अन्य विधाओं में प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में कमला कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने 8 विधाओं में भाग लिया, जिसमें 3 में प्रथम, 3 में द्वितीय और 4 में तृतीय स्थान प्राप्त किये। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, समूह गायन (भारतीय) में अंशिका कुशवाहा, अमृता केशरी, दीपिका राव, अंशिका गुप्ता, डॉली साकेत, संध्या साकेत- प्रथम स्थान, समूह गायन (पाश्चात्य) में श्रद्धा गुप्ता, साबिरा बानो, अनु द्विवेदी, कशिश सोनी, निवेदिता सोनी, साक्षी शुक्ला- प्रथम स्थान, , मूक अभिनय में आयुषी सिंह गहरवार, दीपक केवट, प्रयास मिश्रा, अरविंद कुमार महापात्र, अमृत साकेत- तृतीय स्थान, एकल गायन (पाश्चात्य) में कशिश सोनी- प्रथम स्थान, एकल गायन (सुगम) में अमृता केशरी- द्वितीय स्थान, वाद-विवाद (पक्ष) में रेखा बैस-तृतीय स्थान, वाद-विवाद (विपक्ष) में सुषमा देवी तिवारी- द्वितीय स्थान, दृश्य चित्रण में ऋषि रावत- द्वितीय स्थान, पोस्टर निर्माण में हर्षिता बत्रा- तृतीय स्थान, वक्तृता में अक्सा अंजुम- तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
गणेश स्कूल के 4 खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे जीते पदक: District Level Youth Festival : जिलास्तरीय युवा उत्सव में कमला कॉलेज के छात्रों ने परचम लहरायामहाविद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्था के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा, सहायक निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान, युवा उत्सव प्रभारी मंगलेश्वर गुप्ता, सहा प्राध्यापक नीतू सिंह, अभिनव शुक्ला, मनोज कुमार द्विवेदी सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं छात्रों ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।