सीधी। दक्षिण करौंदिया, नजदीक नाग मंदिर सीधी निवासी लापता युवक का अब तक पता नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि मोहम्मद आशिक उर्फ सोनू (34 वर्ष) पिता मोहम्मद यूसुफ, दिनांक 17 मई से चितरंगी जिला सिंगरौली से लापता है। लगभग 23 दिन पूर्व लापता हुए युवक का सुराग अभी तक नहीं लगा है। युवक के पता नहीं लगने से परिजन परेशान हैं। परिजनों ने उसके लापता होने की तहरीर पुलिस थाना चितरंगी को दी है। इसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। वह सफेद कलर का टी–शर्ट व काला कलर का पैंट पहने घर से निकला था। उसके आंख के ऊपर व अंगूठे में चोट के निशान है साथ ही कमर में तिल है।

उनके बड़े भाई मोहम्मद आजम ने बताया कि आखिरी फोन कॉल कर्नाटक स्थित हुबली से किया गया था उसके बाद से कोई पता नही है। उनका कहना हुआ कि पता बतानें वाले को 10,000 रूपये व घर तक पहुँचानें वाले को 25000 रुपए की राशि का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि किसी को भी युवक का पता चले या अपने आसपास दिखे तो वह हमें तुरंत सूचित करें। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मो. आजम (बड़ा भाई) 7869206499, जुबैदा खातून (माँ) 9589158529, थाना प्रभारी चितरंगी 9926746224 के नंबर पर दे सकते हैं।
Sidhi News : कटहल सब्जी के साथ पका डालें एक जहरीला सांप, पूरे गांव में मच गई अफरा-तफरी: 23 दिन से लापता युवक का नहीं लगा सुराग, परिजन परेशान