सीधी, 24 जुलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। घोषित परिणाम में एक बार फिर से शहर के श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। परीक्षा परिणाम देखकर स्कूल प्रबंधन व छात्रों में प्रसन्नता की लहर है।
परीक्षा प्रभारी संजय सिंह चौहान के मुताबिक बारहवीं में विद्यालय की छात्रा साक्षी सिंह परिहार ने कॉमर्स ग्रुप में 93.80 फीसदी अंको के स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। वही मैथ ग्रुप में सत्यम कुमार पटेल ने 93.60 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने में सफलता पाई है। साथ ही लव कुमार मिश्रा ने 91.60 फीसदी अंक लाकर दूसरा स्थान तथा वर्तिका केशरी ने 91.40 फीसदी अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अभिनव सिंह और साक्षी सिंह ने 91.20 फीसदी अंक प्राप्त कर चौथा, अनामिका पटेल 90.40 फीसदी अंक प्राप्त कर पांचवे एवं संदीप साहू 90.20 फीसदी और अभिनव पाठक 89.40 फीसदी अंक प्राप्त कर क्रमशः छठे व सातवें स्थान पर रहे।
योगा विषय से 13 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए। परीक्षा में शामिल सभी 112 विद्यार्थी ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जबकि आठ विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त किया और 32 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से 89 फीसदी के बीच अंक प्राप्त करने में सफलता पाई है। साथ ही दसवीं परीक्षा में छात्र हर्ष तिवारी ने 92.40 फीसदी एवं वेदांग केशरी ने 92.40 फीसदी अंक लाकर टॉपर बने। साथ ही अर्पण पाण्डेय 91.60 फीसदी अंक पाकर दूसरा स्थान, अम्बुज कुमार शुक्ला 91.60 फीसदी अंक तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा, सह निदेशक अरुण ओझा एवं प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हर्ष जताया। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ. तिवारी ने अच्छे परिणामों के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को बताया है।