सीधी। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत 400 मीटर दौड़ में सीधी जिले के कमला मेमोरियल कॉलेज पड़रा में अध्यनरत एम.ए. द्वितीय वर्ष के होनहार छात्र अंकित कुशवाहा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता है। उनकी इस सफलता पर मंगलवार को महाविद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानित किया। अब ये जबलपुर में 28 दिसम्बर को होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रीवा संभाग (अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय) का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Read More : राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता : गणेश स्कूल के 18 खिलाड़ी सागर जिले के लिए हुए रवाना
छात्र की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय के संचालक नीरज शर्मा, सहा. निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान एवं खेल प्रभारी हंसराज सिंह समेत समस्त स्टाफ और छात्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। महाविद्यालय परिवार का कहना है कि यह चयन न केवल संस्था के लिए बल्कि पूरे सीधी जिले के लिए गौरव का विषय है।


