स्कूल मेरे लिए मंदिर के समान है : नीरज शर्मा
सीधी। बुधवार को गणेश चतुर्थी के पहले दिन श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा की शाखा किड्स गणेश प्ले स्कूल की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवीन भवन का उद्घाटन भव्य समारोह के बीच किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण लार्ड गणेशा नृत्य ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षाविद व अभिभावक इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

कार्यक्रम की शुरुआत पूजा हवन समारोह के साथ हुई, जिससे इस शुभ अवसर को आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त हुआ। स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी तथा सभी अतिथियों और अभिभावकों ने मिलकर विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। किंडरगार्टन के नन्हे बच्चों द्वारा मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात, विद्यालय के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे नये परिसर को देखने पहुंचे।

मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक नीरज शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल के छात्रों के द्वारा मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। गणेश स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने अतिथिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि सर्वसुविधायुक्त भवन होने से बच्चों को शिक्षा की समुचित सुविधा मिल सकेगी।

मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने कहा कि किड्स गणेश की नई इमारत बनने की उपलब्धि से मैं आज बहुत गौरवान्वित हूं। यह स्कूल मेरे लिए एक मंदिर के समान है। बच्चों को सभी सुविधाएं देकर उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाने का हमने दृढ़ निश्चय किया है। उसे हम पूरा अवश्य करेंगे। श्री शर्मा ने कहा, हमारा उद्देश्य एक आनंदमय और सुरक्षित वातावरण बनाना है जहाँ बच्चे अपनी गति से खोज, अन्वेषण और विकास कर सकें। हम शुरू से ही रचनात्मकता, जिज्ञासा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं।

असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा ने कहा, हम इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य बच्चों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाना है। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, किड्स गणेश स्कूल में विशाल अत्याधुनिक कक्षाएं, एक अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए है, जिसमे खेल-आधारित क्षेत्र, प्रारंभिक बाल्यावस्था के अनुसार उपयुक्त शिक्षण सामग्री और प्रशिक्षित कर्मचारियों से सुसज्जित है ताकि मनोरंजन और आधारभूत शिक्षा के बीच संतुलन सुनिश्चित किया जा सके।

अंत में किड्स गणेश की इंचार्ज कोमल बाधवानी ने कार्यक्रम में सम्मलित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति एवं कर्यक्रम को सफल बनाने में तत्पर सभी सदस्यों के अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अन्वेषा डे एवं नाजिया बानो ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस शुभ अवसर पर गणेश विद्यालय अमहा प्राचार्य जेएन मिश्र, कमला कॉलेज प्राचार्य रोहित सिंह चौहान, शिक्षा संकाय के प्राचार्य बीके सिंह, गणेश स्कूल चुरहट के प्राचार्य अंकित सिंह चौहान, गणेश स्कूल की एच.एम. माएमा सिमन्स एवं एच.एम पुष्पराज मिश्र समेत कई अन्य शिक्षाविद, गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति और आशीर्वाद से समारोह की शोभा बढ़ाई।



