सीधी न्यूज़ । कमला मेमोरियल कॉलेज, पडरा के प्रांगण में इस वर्ष 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत भव्य, अनुशासित और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में मनाया गया। सुबह 8 बजे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता सक्सेना द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। जैसे ही तिरंगा आकाश की ओर लहराया, पूरा परिसर “जन-गण-मन” की स्वर लहरियों से गूंज उठा। उपस्थित प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता के प्रति अपनी अटूट निष्ठा प्रकट की।

ध्वजारोहण और संविधान की सामूहिक प्रतिज्ञा
ध्वजारोहण के पश्चात सभी उपस्थितजनोंने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की सामूहिक प्रतिज्ञा ली। इस क्षण ने प्रत्येक छात्र, शिक्षक और कर्मचारी को अपने संवैधानिक अधिकारों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का स्मरण कराया और राष्ट्र के प्रति सजग नागरिक बनने का संदेश दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई गरिमा
महाविद्यालय सभागार में माँ सरस्वती और श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह, प्राचार्य डॉ. सुनीता सक्सेना और समस्त विभागाध्यक्ष समारोह में उपस्थित रहे। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और देशभक्ति गीतों के संगम ने समारोह को सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।

प्रेरक उद्बोधन और संविधान का महत्व
डॉ. प्रीति पाण्डेय ने कहा “गणतंत्र केवल शासन की व्यवस्था नहीं, बल्कि यह नागरिकों की चेतना और कर्तव्यबोध का जीवंत प्रतिबिंब है। युवा पीढ़ी संविधान के मूल्यों को आत्मसात करे तभी राष्ट्र की प्रगति संभव है।”
मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह ने कहा “भारतीय संविधान केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि यह करोड़ों नागरिकों की आशाओं और संघर्षों की इबारत है। यह हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का मार्ग दिखाता है।”
ये भी पढ़े : सामाजिक सरोकारों की आवाज़ बने चित्रकार राजकपूर चितेरा, कैनवास पर उकेरते हैं देश की सच्चाई: 77वाँ गणतंत्र दिवस: कमला कॉलेज में तिरंगे की महिमा और देशभक्ति का उत्सवछात्रों की प्रस्तुतियों और डॉक्यूमेंट्री
छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने हर हृदय में देशप्रेम की चिंगारी प्रज्वलित की। तत्पश्चात प्रोजेक्टर के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर आधारित प्रेरक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया, जिसने भारतीय लोकतंत्र की ऐतिहासिक यात्रा से उपस्थित जनसमूह को परिचित कराया।
अध्यक्षीय उद्बोधन और समापन
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता सक्सेना ने कहा “गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि राष्ट्र का भविष्य शिक्षित, संस्कारित और संवेदनशील युवाओं के हाथों में है। हमारा दायित्व है कि हम संविधान के आदर्शों को अपने आचरण में उतारें।”
कार्यक्रम का सफल संयोजन सहायक प्राध्यापक डॉ. मंगलेश्वर गुप्ता और मंच संचालन सुश्री सुषमा देवी तिवारी ने किया। अंत में छात्रों को मिठाई वितरित की गई।
77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह ने कमला मेमोरियल कॉलेज, पडरा में राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक गरिमा और संवैधानिक मूल्यों का अनुपम संगम बनकर सभी के हृदय-पटल पर अमिट छाप छोड़ी।
ये भी पढ़े : गणेश स्कूल में राष्ट्रप्रेम की गूंज, उल्लास और भव्यता संग मना 77वाँ गणतंत्र दिवस


