सीधी। Kaun Banega Hazarpati Season 2 : नगर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा में कौन बनेगा हजारपति सीजन- 2 का प्रथम संस्करण भव्य और रोमांचक माहौल में आयोजित किया गया, जिसने हर उपस्थित व्यक्ति को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले आयोजित चयन परीक्षा ने बच्चों में अपार उत्साह भर दिया था। सुबह से ही छात्र-छात्राओं के चेहरों पर जो चमक, जो जोश और जो सीखने का उमंग दिखाई दे रहा था, उसने पूरे विद्यालय को उत्सव-स्थल में बदल दिया। बच्चे अपने ज्ञान, आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग का परिचय देने के लिए बेसब्र दिखाई दे रहे थे।

आयोजित स्पर्धा में 6 होनहार विद्यार्थी हॉट सीट तक पहुँचे और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी शिक्षकों और सहपाठियों को गर्व का अनुभव कराया। इन 6 में से 4 बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अर्ध हज़ारपति का खिताब अपने नाम किया, जिसके बाद बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान देखने लायक थी। विद्यालय प्रांगण तालियों से गूंज उठा और बच्चों का उत्साह चरम पर पहुँच गया।

कार्यक्रम के सम्माननीय संरक्षक प्राचार्य जे.एन मिश्र ने मंच पर आकर बच्चों की प्रशंसा की और उन्हें नगद पुरस्कार प्रदान कर उनके मनोबल को और अधिक बढ़ाया। कार्यक्रम का अगला संस्करण 30 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के ऊर्जावान और प्रभावशाली एंकर सतीश तिवारी ने अपनी आकर्षक शैली और सटीक संचालन से पूरे आयोजन को जीवंत रखें रखा। उनकी संवाद शैली ने बच्चों को लगातार प्रेरित किया और मंच पर ऊर्जा का संचार बनाए रखा। वहीं कार्यक्रम की सफलता के पीछे सौरव शुक्ला व सौरभ द्विवेदी सहित सभी शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


