“एचआईवी कोई सामाजिक अपराध नहीं, बल्कि चिकित्सीय चुनौती है” : डॉ. अजय
सीधी। कमला मेमोरियल कॉलेज, पड़रा में बुधवार को रेड रिबन क्लब एवं जिला स्वास्थ्य विभाग, सीधी के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी-एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिससे आयोजन को सकारात्मक एवं प्रेरणादायी वातावरण प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी-एड्स के प्रति जागरूक करना, इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना तथा समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एचआईवी–एड्स के प्रति जागरूकता केवल स्वास्थ्य से जुड़ा विषय नहीं, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का विषय है।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा में ‘कौन बनेगा हजारपति (KBH) सीजन–2’ का भव्य आयोजन: कमला कॉलेज में एचआईवी-एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों ने दिखाई सक्रिय भागीदारीमुख्य अतिथि एवं एड्स नोडल अधिकारी डॉ. अजय प्रजापति ने स्पष्ट किया कि एचआईवी एक चिकित्सीय चुनौती है, न कि सामाजिक अपराध। उन्होंने युवाओं से वैज्ञानिक तथ्यों को अपनाने, भ्रांतियों को दूर करने तथा एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों के प्रति सम्मान व करुणा का भाव रखने की अपील की।

विशेषज्ञों ने दी विस्तृत जानकारी तो छात्रों ने दिखाई सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में नशा मुक्ति जागरूकता से जुड़े सुरेंद्र शुक्ल सहित काउंसलर मीरा गौतम, दिनेश सिंह एवं के.बी. सिंह ने भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर पर एचआईवी शरीर की लड़ाई या समाज का नैतिक इम्तिहान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कोलाज निर्माण एवं पीपीटी प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने जागरूकता का प्रभावी संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन सुषमा देवी तिवारी एवं अंशिका कुशवाहा ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक सहायक प्राध्यापक सुरेश कुमार दीवान ने आभार व्यक्त किया।
शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे
इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से डॉ. सुनीता सक्सेना, डॉ. प्रीति शुक्ला, डॉ. मंगलेश्वर गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, धर्मेन्द्र द्विवेदी, ज्ञानेंद्र धर द्विवेदी, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, नीतू सिंह चौहान, हंसराज सिंह चौहान, विनय कुमार त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, रामायण प्रसाद भट्ट, पन्नेलाल गोस्वामी एवं अन्नू जायसवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।


