एक पौधा सिर्फ पेड़ नहीं, आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन की गारंटी : डॉ. तिवारी
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीधी में शनिवार को एनसीसी 3 एमपी बटालियन, रीवा के कमान अधिकारी कर्नल संदीप जसपाल के निर्देश पर एवं एनसीसी थर्ड आफिसर विश्वास पाण्डेय के निदेशन में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के गौरवमयी अवसर पर कारगिल शहीदों को याद करते हुए एनसीसी कैडेट्स एवं प्राचार्य के द्वारा पौधारोपण किया गया एवं पौधों की सुरक्षा हेतु संकल्प भी लिया। इस दौरान पचास से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स प्रणव तिवारी ने भारत माता के उन जाँबाज सपूतों को नमन करते हुए शानदार स्पीच दिया।
Read More : व्यंग्य : कविताई के इश्क: गणेश स्कूल में एनसीसी कैडेटों ने कारगिल शहीदों की स्मृति में लगाए पौधे
स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस की याद में पौधा लगाना गर्व की बात है। जिस तरह सीमा पर तैनात हमारे सैनिक देश की रक्षा करते हैं। उसी तरह पेड़-पौधे हमें एक शुद्ध वातावरण देकर हमारे जीवन की रक्षा करते हैं। डॉ. तिवारी ने कहा, एक पौधा सिर्फ पेड़ नहीं, आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन की गारंटी है। उन्होंने सभी से अपील की कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण बच्चों की तरह करें ताकि आने वाले भविष्य के लिए हम एक शुद्ध और सुरक्षित वातावरण तैयार कर सकें। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेटों सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली व धरती को हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी ने वीर जवानों को नमन करते हुए उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा में ‘कौन बनेगा हजारपति (KBH) के सीज़न 2’ हेतु सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न: गणेश स्कूल में एनसीसी कैडेटों ने कारगिल शहीदों की स्मृति में लगाए पौधे