चित्रकला बच्चों के नैसर्गिक गुणों को करता है विकसित : डॉ. महेंद्र
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में मंगलवार को विश्व कला दिवस के अवसर पर पहली कक्षा से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विविध वर्ग ग्रुप में 500 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता और कलात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना था। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया और अपनी कलाकृति के माध्यम से रचनात्मकता और कल्पना का भी प्रदर्शन किया। छोटे-छोटे बच्चों ने चित्रकला के प्रति रुझान एवं लग्न काबिले तारीफ रही।
आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी व प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्य डॉ. तिवारी ने प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए प्रतिभागी बच्चों की सराहना की, कहा कि चित्रकला बच्चों के नैसर्गिक गुणों को विकसित करता है, तथा अपनी भावनाओं और कल्पना को अभिव्यक्त करने का एक माध्यम है। कहा, हमारे स्कूल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ाना है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, उनके शिक्षकों और आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की।
Read More : नया भारत बनायेंगे।।
कार्यक्रम संयोजिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स का यह प्रयास छोटे-छोटे बच्चों में उनकी प्रतिभा को धरातल पर लाने का एक प्रयास किया गया। उन्होंने कहा, कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हमारे छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करना था, बल्कि सामाजिक जागरूकता सहित वनों की कटाई जैसे ज्वलंत मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी था। बच्चों को तीन वर्गो में विभाजित करते हुए पृथ्वी दिवस, पेड़ बचाएँ, पुनर्चक्रण, वसंत, 4 आर, रक्तदान, एक भारत श्रेष्ठ भारत, पुस्तकों का मूल्य और सांप्रदायिक सद्भाव समेत विभिन्न विषयों पर चित्रण कराया गया। बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह मूल भाषा में भाव को स्पष्ट कर रहे हैं।
विजेता छात्र-छात्राओं में वर्ग प्रथम (कक्षा पहली से पांचवीं) से सुयश द्विवेदी व दीपक साहू संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, तृतीय स्थान पर ओंकार मलिक, अथर्व गुप्ता व वैष्णवी सेन। वर्ग द्वितीय (कक्षा छठवीं से आठवीं) से अपूर्वा सिंह व सौम्या टांडिया संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, रितिका सिंह तृतीय स्थान पर रही। साथ ही शिवांकर मिश्रा, स्वर्णिमा गुप्ता एवं डॉली सिंह पनिहार को संयुक्त रूप से सांत्वना स्थान के लिए चयनित किया गया। वर्ग तृतीय ( कक्षा नौवीं से बारहवीं) में परिणीता मनोज मोहिते प्रथम स्थान, आयुषी पनिका द्वितीय स्थान, आद्यम मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे, साथ ही नक्षत्र चतुर्वेदी सांत्वना स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स व आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा। विजयी बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।