सीधी। स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय में शुक्रवार को कंप्यूटर साइंस विभाग के सौजन्य से “डिजिटल लाइफ एण्ड साइबर सिक्योरिटी” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेमिनार हॉल में श्रीगणेश एवं मां वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
Read More : कमला कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन: कमला कॉलेज में डिजिटल लाइफ एवं साइबर सिक्योरिटी विषय पर सेमिनार आयोजितसेमिनार के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता सक्सेना की उपस्थिति रही। मंच पर महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक पन्नेलाल गोस्वामी ने किया। इसके उपरांत छात्रों द्वारा पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से साइबर सिक्योरिटी विषय पर जानकारी दी गई। प्रस्तुति में AI इनफॉर्मेशन, IT एक्ट 2000, साइबर थ्रेट और साइबर क्राइम से बचाव के उपाय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा, डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। ऐसे सेमिनार विद्यार्थियों को सतर्क एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाते हैं। मंच संचालन सहायक प्राध्यापक विनय त्रिपाठी ने किया और आभार ज्ञापन विभागाध्यक्ष धर्मेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों की सहभागिता रही जिनमें यश सिंह चौहान, अक्षता मिश्रा, निभी गुप्ता और नेहा शुक्ला के नाम उल्लेखनीय हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने साइबर सिक्योरिटी से जुड़े सवाल पूछे और संतोषजनक उत्तर प्राप्त किए।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा के 15 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित: कमला कॉलेज में डिजिटल लाइफ एवं साइबर सिक्योरिटी विषय पर सेमिनार आयोजितअंत में प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सेमिनार में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. धीरेन्द्र शुक्ला, डॉ. प्रकाश नारायण सिंह, डॉ. प्रीति पाण्डेय, डॉ. प्रीति शुक्ला, मंगलेश्वर गुप्ता, अभिनव शुक्ला, प्रदीप सोनी, मनोज द्विवेदी, नरेन्द्र मिश्रा, रामायण प्रसाद भट्ट, नीतू सिंह, सुषमा देवी तिवारी, सुरेश प्रसाद पनिका, अन्नू जायसवाल एवं जयनारायण विश्वकर्मा उपस्थित रहे। छात्रों ने इस सेमिनार को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।