गौरव तिवारी बने हजारपति, दीक्षा तिवारी को मिला अर्धहजारपति का खिताब
सीधी। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने तथा विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रतिभा को सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा में ‘कौन बनेगा हजारपति (KBH)’ सीजन–2 के दूसरे चरण का भव्य एवं अत्यंत सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए अपने ज्ञान एवं तार्किक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का वातावरण ज्ञानवर्धक, रोमांचक एवं प्रेरणादायक बना रहा।
- गौरव तिवारी बने हजारपति, दीक्षा तिवारी को मिला अर्धहजारपति का खिताब
- हॉटसीट तक पहुँचे 10 प्रतिभागी, हर सवाल के साथ बढ़ता गया रोमांच
- कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निकले विजेता
- ऊर्जावान संचालन ने बढ़ाया कार्यक्रम का आकर्षण
- प्राचार्य ने किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन
- नकद पुरस्कार देकर किया गया सम्मान
- शिक्षा को रोचक और व्यावहारिक बनाना हमारा उद्देश्य : नीरज
- तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ समापन

हॉटसीट तक पहुँचे 10 प्रतिभागी, हर सवाल के साथ बढ़ता गया रोमांच
ज्ञान-आधारित इस प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने हॉटसीट तक पहुँचकर अपनी बौद्धिक क्षमता और तार्किक सोच का परिचय दिया। जैसे-जैसे प्रश्नों का स्तर कठिन होता गया, वैसे-वैसे प्रतियोगिता का रोमांच भी चरम पर पहुँचता गया, जिससे दर्शकों और प्रतिभागियों में निरंतर उत्सुकता बनी रही।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निकले विजेता
कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात कक्षा 11वीं के छात्र गौरव तिवारी ने अपनी उत्कृष्ट ज्ञान क्षमता, त्वरित निर्णय शक्ति और सूझबूझ का परिचय देते हुए ‘हजारपति’ का खिताब अपने नाम किया।
वहीं कक्षा 9वीं की छात्रा दीक्षा तिवारी ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए ‘अर्धहजारपति’ बनने का गौरव प्राप्त किया। दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं सहपाठियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ऊर्जावान संचालन ने बढ़ाया कार्यक्रम का आकर्षण
कार्यक्रम का प्रभावशाली एवं जीवंत संचालन सतीश तिवारी द्वारा किया गया। उनकी सशक्त एंकरिंग ने मंच को ऊर्जावान बनाए रखा और प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को निरंतर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम सहायक के रूप में सौरव शुक्ला ने पीआरएस निर्माण एवं डिजिटल तकनीकी सहयोग प्रदान कर आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराया, जबकि द्वितीय सहायक सौरभ द्विवेदी ने अंक-गणना एवं व्यवस्थागत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्राचार्य ने किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन
कार्यक्रम का संरक्षण विद्यालय के प्राचार्य जे. एन. मिश्र द्वारा किया गया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए पूरी आयोजन टीम को बधाई दी तथा विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में ज्ञान-वृद्धि के साथ-साथ प्रतिस्पर्धात्मक भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करते हैं।
Read More : गणेश स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, छात्रों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
नकद पुरस्कार देकर किया गया सम्मान
विद्यालय के प्राचार्य जे.एन. मिश्र एवं विनायक पाण्डेय द्वारा विजेता छात्र गौरव तिवारी को ₹1000-₹1000 की अतिरिक्त नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं छात्रा दीक्षा तिवारी को प्राचार्य द्वारा ₹500 का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

शिक्षा को रोचक और व्यावहारिक बनाना हमारा उद्देश्य : नीरज
विद्यालय के संचालक नीरज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘कौन बनेगा हजारपति’ जैसे नवाचारपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और विषयगत समझ को सुदृढ़ करती हैं। मंच पर प्रश्नों का सामना करने से उनमें आत्मविश्वास, त्वरित निर्णय क्षमता और तनाव प्रबंधन जैसे गुण विकसित होते हैं। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है। हमारा उद्देश्य शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और प्रेरणादायक बनाकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।

Read More :Photo Story : संध्या की गोद में सिमटता सुनहरा सूरज
तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट, उत्साह और प्रेरणा से परिपूर्ण वातावरण में हुआ। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी इस प्रकार के ज्ञानवर्धक, रचनात्मक एवं नवाचारपूर्ण आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।


