सीधी। नगर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा में कक्षा सातवीं की छात्रा अदिति पाण्डेय का राज्य चेस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उन्होंने रीवा में आयोजित संभाग स्तरीय चेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 बालिका वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की।

प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 22 से 26 सितंबर तक सीहोर जिले में आयोजित होगी। संभाग स्तरीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों रीवा जिले के शासकीय मार्तंड विद्यालय क्रमांक-1 में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एसजीएफआई के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य जेएन मिश्र, पीटीआई माखनलाल मिश्र, प्रकाश श्रीवास्तव, ए.के. नवैत, ए.एस. भट्ट, विनायक पाण्डेय, सतीश तिवारी, सौरभ द्विवेदी, पुष्पराज मिश्र, प्रदीप मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, रामचरण मिश्र, जागृति मिश्रा एवं नीलम मिश्रा सहित समस्त विद्यालय परिवार और सदस्यों ने अदिति को बधाई दी है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।