सीधी। नगर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा की कक्षा नौवीं की छात्रा छवि सिंह का चयन बालिका वर्ग के अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रीवा संभागीय टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 1 से 5 नवम्बर तक शिवपुरी जिले में होगी। चयन के बाद अब छवि राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जिले और संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा की सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उसकी उपलब्धि का स्वागत किया है।
Read More : गणेश स्कूल के 20 खिलाड़ी संभाग स्तरीय खेलों के लिए हुए चयनित
विद्यालय के प्राचार्य जे.एन मिश्र ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उसकी सफलता विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। उनके खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र, प्रकाश श्रीवास्तव, ए.के. नवैत, ए.एस. भट्ट, विनायक पाण्डेय, सतीश तिवारी, सौरभ द्विवेदी, पुष्पराज मिश्र, प्रदीप मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, रामचरण मिश्र, जागृति मिश्रा एवं नीलम मिश्रा सहित अन्य सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी और राज्य प्रतियोगिता के लिए ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
