सीधी। प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस, शासकीय संजय गांधी स्मृति स्वशासी महाविद्यालय सीधी में 18 मार्च(मंगलवार) को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कमला स्मृति महाविद्यालय सीधी की ओर से 7 यूनिट ब्लड, ब्लड बैंक को सुपुर्द किया गया। इस दौरान छात्रों में अलग रौनक दिखी।
रक्तदान से पूर्व छात्रों से चर्चा करते हुए सहायक प्राध्यापक सृष्टि गुप्ता द्वारा शरीर में ब्लड सेल्स के निर्माण एवं उसके विघटन की प्रकिया विस्तारपूर्वक समझाई गई एवं रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया। रक्तदान के इस शिविर में विशेष रूप से डॉक्टर सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिन्होंने रक्तदान कराया, उनके निमित्त सप्लीमेंट्री डाइट, उपहार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये।

रक्तदान पश्चात कमला स्मृति महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम का संयोजन कर रहे सहायक प्राध्यापक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा छात्रों, कर्मचारियों एवं प्राध्यापक साथी जो कैंप में शामिल हुए, का आभार प्रदर्शन किया गया। इस शिविर को आयोजित कराने में वालंटियर्स का विशेष योगदान रहा जिसमें गौरव जायसवाल, अमरनारायण गुप्ता, अंशिका कुशवाहा, स्वाति द्विवेदी सहित अन्य छात्र शामिल रहे।