सीधी, 17 अप्रैल। राजकपूर चितेरा
जिले के चुरहट स्थित श्री गणेश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, अमरपुर में गुरुवार को विश्व धरोहर दिवस की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, गायन, नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को पुरातत्व व ऐतिहासिक धरोहरों को संजो कर रखने की सलाह दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों के सुरक्षित रख रखाव का संकल्प ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संचालक नीरज शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। श्रीशर्मा ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को भारत में स्थापित विश्व धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से निश्चित रूप से विद्यार्थी विश्व की प्राचीनतम संस्कृति से अवगत हो पाएंगे एवं आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता का विकास होगा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी, और कहा कि स्कूल द्वारा ऐसे समागम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश शुक्ल ने कहा, विश्व धरोहर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विश्व की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के महत्व के बारे में जागरूक करना है। प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में शामिल समस्त शिक्षक साथियों, कर्मचारियों एवं छात्रों के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन केके मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकपूर चितेरा (कला शिक्षक), अवतार कृष्ण (संगीत शिक्षक) और अंकिता सेन (नृत्य शिक्षिका) ने विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर राहुल त्रिपाठी, पूर्णिमा सिंह, ब्रिजेश सिंह, सोनाली तिवारी, शेजल पाण्डेय, दीक्षा सिंह एवं प्रेरणा तिवारी सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।