7 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण से लौटे गणेश स्कूल के आवासीय छात्र-छात्राएं

Rajkapoor Chitera
2 Min Read

शैक्षणिक भ्रमण सांस्कृतिक विविधता और विरासत को जानने का प्रयास : डॉ. महेंद्र तिवारी

सीधी। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 60 सदस्यीय आवासीय विद्यार्थियों का दल उड़ीसा व मध्य प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व सामाजिक विरासत सहित अन्य दार्शनिक स्थानों शैक्षणिक भ्रमण कर वापस शुक्रवार, 15 नवम्बर को सीधी लौट आया। यह दल 8 नवंबर को स्कूल कैंपस से रवाना हुआ था।

शैक्षणिक भ्रमण

आवासीय छात्र-छात्राओं का यह भ्रमण दल महामाया मंदिर बिलासपुर और जगन्नाथ पुरी, गोल्डन बीच, चंद्रभागा सूर्योदय बिंदु, कोणार्क सूर्य मंदिर, लिंगराज मंदिर, नंदनकानन वन, उदयगिरि और खंडगिरि, पथानी सामंत तारामंडल, नर्मदा उदगम अमरकंटक, जैन मंदिर एवं तंत्र-मंत्र मंदिर सहित अन्य ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कर इनके सांस्कृतिक, भौगोलिक व अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी प्राप्त की।

educational tour
Read More : District Level Youth Festival : जिलास्तरीय युवा उत्सव में कमला कॉलेज के छात्रों ने परचम लहराया: 7 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण से लौटे गणेश स्कूल के आवासीय छात्र-छात्राएं

दल के वापिस लौटने पर प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी एवं एच.एम माएमा सिमन्स ने स्वागत कर बधाई दी। प्राचार्य डॉ. तिवारी ने कहा, शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, सामाजिकता, राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विकास, भौगोलिकता एवं समरसता का संदेश प्रदान करता है। इस भ्रमण के दौरान हॉस्टल वार्डन संदीप सिंह परिहार, सुप्रिया बनर्जी, मो. आरिफ खान, दिलीप कुमार सोंधिया, मोहित, सोमवती, राधिका कुशवाहा व अन्य विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More : गणेश स्कूल के 4 खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे जीते पदक: 7 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण से लौटे गणेश स्कूल के आवासीय छात्र-छात्राएं
educational tour
Share This Article
Follow:
Raj Kapoor Chitera is a talented painter and writer, known for his unique artistic expression. As the founder of Shabdrang News, he blends his passion for creativity with a commitment to delivering insightful news. His platform strives to provide in-depth analysis and diverse perspectives on current events.
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *