सीधी। रविवार को सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र के बनिया टोला गांव में आयोजित गुप्ता समाज के गुरु दीक्षा समारोह में परोसी गई कटहल की सब्जी जहरीली निकल गई। पूरा आयोजन उस समय भीषण हादसे में बदल गया, जब गलती से सब्जी में जहरीला सांप पक गया।
समारोह में शामिल हुए 150 से ज्यादा लोगों ने इस कटहल की सब्जी का सेवन किया, जिसमें से अब तक 50 से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को उल्टी, दस्त और बेहोशी जैसे लक्षण होने लगे। कई मरीजों को तुरंत मड़वास और मझौली अस्पताल ले जाया गया।
चौंकाने वाली बात यह है कि मझौली के बीएमओ डॉ. पीएल सागर पिछले 10 दिनों से फरार हैं, जिसके कारण इलाज में और देरी हुई और लोगों का स्वास्थ्य अमले के प्रति गुस्सा और बढ़ गया है। घटना के बाद जब सब्जी में सांप पकने की बात सामने आई तो गांव में मातम का माहौल बन गया हर घर में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बीमार हैं। लोगों का आरोप है कि अगर समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जातीं तो बीमारों की हालत इतनी खराब नहीं होती।