पीटी परेड, ड्रिल अभ्यास, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग ट्रेनिंग, शारीरिक प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न कठोर सैन्य प्रशिक्षण शामिल रहे।
सीधी, 21 मार्च (राजकपूर चितेरा)। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीधी के एनसीसी के केयर टेकर ऑफिसर (सीटीओ) विश्वास पाण्डेय को एनसीसी थर्ड ऑफिसर रैंक प्रदान की गई। उन्होंने अफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर (महाराष्ट्र) में 3 फ़रवरी से 19 मार्च, 2025 तक 45 दिवसीय पीआरसीएन कोर्स में भाग लिया और सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें एनसीसी थर्ड ऑफिसर बनाया गया है। जिससे विद्यालय में उल्लास का माहौल है।

3 एमपी बटालियन एनसीसी, रीवा के कमान अधिकारी संदीप जसपाल एवं विद्यालय संचालक नीरज शर्मा ने उन्हें इस कामयाबी पर बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे अपनी इस ट्रेनिंग से अन्य छात्र-छात्राओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। विश्वास पाण्डेय ने बताया, पीआरसीएन कठोर सैन्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में विभिन्न गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनमें पीटी परेड, ड्रिल अभ्यास, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग ट्रेनिंग, शारीरिक प्रशिक्षण, योग, नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास सत्र, सामुदायिक विकास और आपदा प्रबंधन, शारीरिक और लिखित मूल्यांकन तथा जागरूकता सम्बन्धी आदि।

विद्यालयों में एनसीसी बटालियन में एनसीसी की गतिविधियों को संचालित करने में एसोसिएट एनसीसी आफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सकुशल प्रशिक्षण पूरा होने पर संस्था के सहायक निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स, संजय सिंह चौहान, अर्चना मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, राकेश पाण्डेय एवं शिवार्चन द्विवेदी सहित सभी शिक्षकों ने भी इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए बधाई दी है।
- कमला कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया रक्तदान
- ऐसी होली इस बार करो
- गणेश स्कूल में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन
- कमला कॉलेज में यूनियन बजट 2025-26 पर सेमिनार का हुआ आयोजन
- गणेश स्कूल में केक काटकर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
