विदाई समारोह में छलके जज़्बात, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
परीक्षा नहीं, जीवन की तैयारी है शिक्षा : नीरज शर्मा
सीधी न्यूज़। नगर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य, गरिमामय एवं भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उल्लास, आत्मीयता एवं भावुक क्षणों से सराबोर रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने विद्यालय जीवन की स्मृतियों को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन एम.पी. शर्मा, निदेशक नीरज शर्मा, सहायक निदेशक अरुण ओझा एवं विद्यालय प्राचार्य जे.एन. मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर वरिष्ठ विद्यार्थियों का आत्मीय अभिनंदन किया गया।
ये भी पढ़े : गणेश स्कूल में राष्ट्रप्रेम की गूंज, उल्लास और भव्यता संग मना 77वाँ गणतंत्र दिवस
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय से जुड़े अनुभव साझा किए, जिससे वातावरण भावुक हो उठा। इस अवसर पर मिस्टर एवं मिस फेयरवेल सहित अनेक आकर्षक उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिसने समारोह को और भी यादगार बना दिया।

मुख्य अतिथि चेयरमैन एम.पी. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और निरंतर परिश्रम के साथ करें। असफलताओं से निराश होने के बजाय उन्हें सीख के रूप में अपनाएं।
ये भी पढ़े :सामाजिक सरोकारों की आवाज़ बने चित्रकार राजकपूर चितेरा, कैनवास पर उकेरते हैं देश की सच्चाई

निदेशक नीरज शर्मा ने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को सही दिशा देने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से गणेश विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया।
सहायक निदेशक अरुण ओझा ने ईमानदारी, अनुशासन और कड़ी मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए परीक्षा में सफलता के उपयोगी सुझाव दिए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, आत्मविश्वास एवं बहुमुखी प्रतिभा के आधार पर विशेष खिताब प्रदान किए गए, जिसमें मिस फेयरवेल आराधना दुबे एवं मिस्टर फेयरवेल सुनील जायसवाल को चयनित किया गया। सम्मान के समय पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विद्यालय प्राचार्य जे.एन. मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थी विद्यालय की पहचान और गौरव होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम, आत्मविश्वास एवं नैतिक मूल्यों के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय परिवार द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे एवं उन्होंने विद्यार्थियों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक सतीश तिवारी द्वारा किया गया। अंत में विद्यार्थियों ने विद्यालय एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।



