आर्यन बने मैन ऑफ द मैच, दिव्यांश मैन ऑफ द टूर्नामेंट
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में विजेता टीम का हुआ सम्मान
सीधी। नगर के श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा ने गुरूवार को इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि रोमांचक फाइनल मुकाबले में आज केंद्रीय विद्यालय और गणेश स्कूल की टीमें आमने-सामने रहीं। केंद्रीय विद्यालय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गणेश स्कूल 32.5ओवर में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गणेश स्कूल की ओर से अमोल गुप्ता ने सर्वाधिक 31 रन और युवराज केसरी ने 23 रन का योगदान दिया।

केंद्रीय विद्यालय की ओर से गेंदबाजी में आर्यन ने घातक प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 5 विकेट झटके, जबकि शिवाय ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केंद्रीय विद्यालय की टीम 151 रन पर ऑल आउट हो गई। KV की ओर से अमृतांशु ने 39 रन और आर्यन ने 32 रन की महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं। गणेश स्कूल की ओर से गेंदबाजी में दिव्यांश और युवराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए। इस तरह गणेश स्कूल ने यह मैच 23 रन से जीतकर इस वर्ष का इंटर स्कूल क्रिकेट कप अपने नाम किया, जबकि केंद्रीय विद्यालय उपविजेता रहा। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में आर्यन को उनकी शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस (5 विकेट + 32 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के अन्य अवॉर्ड्स में कार्तिक सिंहा को बेस्ट बैट्समैन, शिवाय मिश्रा को बेस्ट बॉलर, अथर्व देव परिहार को बेस्ट फील्डर और दिव्यांश को मैन ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, मजिस्ट्रेट मुकेश शिवहरे एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र मोहन गुप्ता , गणेश ग्रुप के डायरेक्टर नीरज शर्मा, डीसीए परिवार की ओर से द्वारिका गुप्ता, उपेंद्र सिंह बघेल, विवेक सिंह चौहान, अशोक शुक्ला, कौशलेंद्र सिंह, कैलाश वर्मा, अरुण ओझा, गणेश स्कूल के क्रीड़ा प्रभारी सुभाष शुक्ला और संतोष तिवारी उपस्थित रहे। अंपायर की भूमिका में हर्ष गुप्ता एवं दिव्यराज सिंह और स्कोरर की भूमिका में हिमांशु पटेल मौजूद रहे। मैच का आनंद लेने के लिए खिलाड़ियों के अभिभावक और बड़ी संख्या में दर्शक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा डीसीए परिवार की ओर से सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


