नेहा और अनुभव के सिर सजा फ्रेशर का ताज
शिक्षा के साथ संस्कार और नवाचार से मिलता जीवन को नई दिशा : नीरज शर्मा
सीधी। नगर के कमला स्मृति महाविद्यालय, पड़रा के गिरिजा ऑडिटोरियम में बुधवार को थीम उड़ान 2025-26 के तहत फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें रंगारंग प्रस्तुतियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विद्यार्थियों की रचनात्मकता ने इस शाम को यादगार बना दिया। सीनियर विद्यार्थियों ने आत्मीयता के साथ नए साथियों का स्वागत किया और इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया। तो वही दूसरी तरफ जूनियर नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति अनुसार मंच पर आकर अपना परिचय देकर सीनियर्स से रुबरु हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गणेश शिक्षा समिति के अध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा, विशिष्ट अतिथि निदेशक नीरज शर्मा, सहा. निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य गणेश स्कूल, अमहा जे.एन मिश्र, प्राचार्य श्गणेश स्कूल, पड़रा डॉ. महेन्द्र कुमार तिवारी एवं संस्था प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। सीनियर छात्रा दिव्या सोनी द्वारा स्वागत वक्तव्य में आगंतुकों, विशिष्टजनों, आयोजको, स्पॉन्सर्स एवं छात्रों का आत्मीय अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीशर्मा ने अपने संबोधन में, जीवन में शिक्षा से प्राप्त मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन मूल्यों के बिना सार्थक दिशा व दशा निश्चित नहीं की जा सकती। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

निदेशक नीरज शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे नए विद्यार्थियों के लिए मित्रता, सहयोग और सीखने की साझी यात्रा का प्रारंभ है। आप सभी अपनी प्रतिभा और परिश्रम से न केवल अपने भविष्य का निर्माण करेंगे, बल्कि संस्थान का गौरव भी बढ़ाएँगे। शिक्षा के साथ संस्कार और नवाचार का संतुलन ही आपके जीवन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। साथ ही उन्होंने स्वविवेक का बेहतर उपयोग करने एवं योर ब्रेन इस योर एटीएम पर केंद्रित चर्चा में उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सहा. निदेशक द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों को कौशल प्रधानता एवं कार्यशैली में निपुणता लाने पर प्रकाश डाला गया। जबकि संस्था प्राचार्य द्वारा सभी छात्रों को शुभकामना सहित लक्ष्य अनुरूप प्रयासरत रहकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रिया गुप्ता व साथियों द्वारा सरस्वती वंदन किया गया। साथ ही प्रिया रावत व साथियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। हर्षिता बत्रा एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत क़व्वाली सबको खूब भाया। मुस्कान सिंह एवं साथियों व सपना रजक एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। एकल नृत्य में क्रमशः पूजा द्विवेदी, शिवानी शुक्ला, खुशी गुप्ता, खुशबू गुप्ता एवं अरविंद पाण्डेय की पृथक पृथक प्रस्तुतियाँ विशेष रहीं।

22 दिसम्बर से आरम्भ हुई तीन दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों पर आधारित मिस्टर व मिस फ्रेशर प्रतियोगिता बीते 24 दिसम्बर को चयन उपरान्त समाप्त हुई। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित सीनियर छात्रों की महती भूमिका में विभिन्न चरणों में 27 प्रतिद्वंदियों का पृथक-पृथक आकलन किया गया एवं अंततः सर्वसम्मति से बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा शुक्ला को मिस फ्रेशर तथा बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र अनुभव सोनी को मिस्टर फ्रेशर की उपाधि से नवाजा गया।
Read More : कमला कॉलेज के छात्र अंकित ने संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

कार्यक्रम के अंत में सीनियर छात्रा निकिता पाण्डेय द्वारा सभी आगंतुकों, विशिष्टजनों, आयोजको, स्पॉन्सर्स एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की सफल रुपरेखा सहायक प्राध्यापक डॉ. मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा तैयार की गई। मंच का संचालन आतिका जिलानी, अक्सा अंजुम, आस्था सिंह, अक्षरा वर्मा व सुप्रिया सिंह द्वारा किया गया।
Read More : राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गणेश विद्यालय के छात्र आदित्य गुना के लिए रवाना
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप सिंह परिहार, अवतार कृष्णा, सीनियर छात्रों में अभिषेक शर्मा, आलोक सोनी, सिद्धांत गौतम, शौर्य प्रताप सिंह, यश अवधिया, शुभम सिंह, विवेक कुशवाहा, राकेश जायसवाल, शिवम सिंह चौहान, अमर नारायण गुप्ता, अरुण साकेत, अंकित जायसवाल, उपेन्द्र जायसवाल, अनिल गुप्ता, काजल नामदेव, गोमती सिंह, चंचल सिंह, प्रिया सोनी, श्रेया साकेत, साक्षी साकेत, अंशिका वर्मा, अनुश्री सिंह, अमृता केशरी, अंशिका कुशवाहा सहित अन्य छात्रों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष व प्राध्यापक सहित समस्त कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।
Read More : राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में गणेश स्कूल से समृद्धि ने जीता स्वर्ण पदक


