अरुण ओझा ने फहराया तिरंगा, विद्यार्थियों को देशभक्ति व संस्कारों का दिया संदेश
सीधी न्यूज़। चुरहट स्थित श्री गणेश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, अमरपुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समूह के सहायक निदेशक अरुण ओझा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तथा उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।

मुख्य अतिथि अरुण ओझा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रसेवा, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “सशक्त राष्ट्र का निर्माण शिक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिकों से ही संभव है।” साथ ही विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने और अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना भी की।

विद्यालय के प्राचार्य अंकित सिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने “अनेकता में एकता” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने और माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षक निशांत तिवारी एवं छात्राएँ अश्वी सिंह व श्रुति मिश्रा द्वारा किया गया। अंत में उप-प्राचार्या संगीता गुप्ता ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, अभिभावक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई।


ये भी पढ़े : गणेश स्कूल में राष्ट्रप्रेम की गूंज, उल्लास और भव्यता संग मना 77वाँ गणतंत्र दिवस


