सर्वांगीण विकास व संस्कारों की नींव है शिक्षा : अंकित
सीधी। श्री गणेश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस अमरपुर, चुरहट के प्रांगण में गुरूवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। चूंकि 5 सितंबर को विद्यालय में अवकाश था, इसलिए शिक्षक दिवस एक दिन पूर्व ही मनाया गया। छात्रों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा के पांच खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन: गणेश स्कूल चुरहट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य अंकित सिंह चौहान ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर व माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
Read More : गणेश स्कूल के चार छात्र राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा के लिए चयनित: गणेश स्कूल चुरहट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवसप्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का संचार नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और संस्कारों की नींव है। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से निरंतर सीखते रहने और भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में उप प्राचार्य संगीता गुप्ता ने शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।