अब चिंता छोड़िए ‘ना कागज ना थाना, बस एक बटन दबाना’ एफआईआर दर्ज

प्रभुनाथ शुक्ल
5 Min Read

डाऊनलोड करें ‘यूपी कॉप मोबाइल ऐप’ और दर्ज कराएं एफआईआर

एफआईआर दर्ज करवाने के लिए मत लगाइए थाने और पुलिस का चक्कर

भदोही, 04 फरवरी। क्या आपको पुलिस से डर लगता है। आप थाना नहीं जाना चाहते। आप अपनी प्रथम सूचना रिपोर्ट यानी एफआईआर दर्ज करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस की फ़ालतू पूछताछ से बचना चाहते हैं। फिर आप चिंता छोड़िए ‘ना कागज ना थाना, बस एक बटन दबाना’। योगी सरकार ऑनलाइन एफआईआर की बेहतर सुविधा लेकर आयी है। आप अपने मोबाइल पर ‘यूपी कॉप ऐप’ डाऊनलोड कर 27 प्रकार की सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। आपको थाने और पुलिस के चक्कर नहीं काटने होंगे।

UCOP

योगी सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए यह सुविधा बहुत पहले लागू किया है, लेकिन इस ऐप का उपयोग बहुत कम लोग करते हैं और इसके बारे में लोगों को पर्याप्त जानकारी भी उपलब्ध नहीं है। आप मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर ‘यूपी कॉप ऐप’ डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर गंभीर अपराध को छोड़कर आपको 27 प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। आपको अज्ञात स्थिति में खोए किसी सामान, वाहन, पर्स और एटीएम के खोने की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। आप अपने मोबाइल से सीधे ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं। योगी सरकार की आम नागरिकों के लिए यह सबसे बेहतरीन सुविधा है लेकिन लोग इसका लाभ उठाना नहीं जानते हैं।

उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक किसी भी थाना क्षेत्र का रहने वाला हो वह इस ऐप के जरिए अपने खोए सामान, मोबाइल, गाड़ी, गुमशुदा, चोरी सहित अन्य शिकायतों की एफआईआर दर्ज कर सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से यह सुविधा मान्य और इस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। साधारण मामलों में यह जहां आपके समय की बचत करता है वहीं पुलिस की झंझट से भी आपको छुटकारा दिलाता है। अगर आप पढ़े लिखे और सतर्क नागरिक हैं तो इस ऐप का उपयोग का लाभ उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा के जरिए आप जहां चोरी की प्रथम सूचना दर्ज कर सकते हैं वहीं चरित्र प्रमाण पत्र भी इसके जरिए लिया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से वाहन चोरी, स्नैचिंग साइबर अपराध बच्चों की गुमशुदगी जैसे प्राथमिकी भी दर्ज करा सकते हैं। इस ऐप के जरिए सामाजिक विसंगतियों पर अगर आप पुलिस से कोई अनुरोध या सहायता मांगना चाहते हैं उसे भी आप दर्ज कर सकते हैं। आपकी तरफ से दर्ज कराई गई ऑनलाइन पर उत्तर प्रदेश पुलिस की डिजिटल विंग मॉनिटरिंग करती है और आपकी तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिक कि प्रगति के बारे में आपको जानकारी भी उपलब्ध कराती है।

इस मोबाइल ऐप के जरिए आप ऑनलाइन प्राथमिकी की रिपोर्ट भी प्रिंट करवा सकते हैं। मोबाइल ऐप के जरिए की गई आपकी शिकायत की स्थिति क्या है उसकी स्टेटस रिपोर्ट भी आप प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को डिजिटल बनाने के लिए योगी सरकार की यह सबसे अनूठी पहल है। समाज के जागरूक लोगों को इस तरह की सुविधा का लाभ उठाना चाहिए और अपने समय की बचत करनी चाहिए। इसके साथ ही पुलिस की अनूठी सेवा का प्रचार प्रसार अपने लोगों में भी करना चाहिए। जिससे लोग इसका लाभ उठा पाएं। भदोही पुलिस की सोशल मीडिया सेल की तरफ से यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई है। इस ऐप की सुविधा की अच्छी जानकारी के लिए एक फिल्म भी दिखाई गईं है कि किस प्रकार आप अपनी प्राथमिक की दर्ज कर सकते हैं। फिर देर किस बात की उठाइए अपना मोबाइल और डाऊनलोड कीजिए ‘यूपी कॉप ऐप’।

Share This Article
मैं प्रभुनाथ शुक्ला, उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद से हूँ। जिसकी पहचान दुनिया में खूबसूरत बेल-बूटेदार कालीन के निर्माण से है। मैं स्वतंत्र पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। समसामयिक विषयों पर लेखन करता हूं। हिंदुस्तान, जनसंदेश टाइम्स, स्वतंत्र भारत अख़बार का मैं काम कर चुका हूं। इस समय मैं देश की बहुभाषी समाचार एजेंसी हिंदुस्तान समाचार का में कार्यरत हूँ। देश के सम्मानित समाचार पत्रों में मेरे आलेख नियमित प्रकाशित होते रहते हैं जनसत्ता,हरिभूमि,दैनिक जागरण, स्वदेश पीपल समाचार ,सुबह सबेरे, दैनिक सबेरा, पंजाब केसरी, दबंग दुनिया समेत अनेक सम्मानित समाचार पत्र और पत्रिकाओं के साथ बेवपोर्टल शामिल हैं। मैं विशेष रूप से राजनीति, महिला, पर्यावरण, सामाजिक मसले बच्चों की कहानियां, बाल कविताएं, कविताएं, व्यंग्य, कटाक्ष और दूसरी विधाओं में लेखन करता हूं। वर्तमान समय में मैं हिंदुस्तान समाचार एजेंसी में कार्यरत हूं। पत्रकारिता में मेरा 20 वर्षों कैरियर है। साहित्य, किताबों को पढ़ना और अच्छे लोगों से संबंध बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। सोशलमीडिया के सभी प्लेटफार्म पर मैं उपलब्ध हूँ। मैं सिर्फ अपने कर्म पर विश्वास करता हूं और दुनिया को नियंत्रित करने वाली अदृश्य शक्ति जिसे मैं ईश्वर कहता हूं उस पर विश्वास करता हूं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *