अंबेडकरनगर। NEET Exam Controversy : सूब के पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री नवनिर्वाचित सपा सांसद लाल जी वर्मा ने नीट परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर गंभीर नहीं है। जिस तरह के परिणाम नीट परीक्षा को लेकर आए हैं उससे सरकार को फिर से यह परीक्षा आयोजित करनी चाहिए।
जिला मुख्यालय पर टैफे ट्रैक्टर एजेंसी परिसर में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वह सतत प्रयत्नशील रहेंगे। जनता की आवाज वह देश की सबसे बड़ी पंचायत में पुरजोर तरीके से रखेंगे।
Read Also : शीर्षक- बाबू जी (फादर्स डे पर कविता)
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष तरीके से यदि चुनाव संपन्न होता तो अकेले ही समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिलतीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी जनता ने इंडिया गठबंधन का बखूबी साथ निभाया है और परिणाम भी उसी के अनुरूप आया है। उन्होंने कहा कि अंबेडकरनगर में भी खुलेआम चुनाव में गुंडागर्दी की गई, लोगों को मारा पीटा गया और गोंडा से आई टीम ने लोगों के बीच दहशत फैलाया और रुपये भी बांटे।
इसकी शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं दिया है। उनकी पार्टी 240 पर ही सिमट गई है। सरकार बना ले जाना अलग बात है, लेकिन जनता ने तानाशाही सरकार को पूरी तरह से नकार दिया है।